Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कुपोषण अभियान का हुआ शुभारंभ ,बाटी गई पोषण किट।

Malnutrition Campaign launched, nutrition kits distributed.

देहरादून :बाल विकास परियोजना द्वारा भानियावाला क्षेत्र के राजीव नगर में कुपोषित बच्चे के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री करन वोहरा रहे, कार्यक्रम में आए हुए लाभार्थियों को पोषण महा की पूरी जानकारी दी गई साथ ही परियोजना के माध्यम से पूरे क्षेत्र में कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण से संबंधित अभियान और गोद लेने हेतु भी अभियान चलाया जा रहा है। जौलीग्रांट से डॉ दिव्या और उनकी डॉक्टरों की टीम द्वारा कुपोषित बच्चे की जांच की गई। पूर्व राज्यमंत्री करन वोहरा द्वारा कोरोना काल में भी निरंतर सेवा करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया गया और उनके द्वारा सीडीपीओ मैडम के क्षेत्र में कुपोषित बच्चों की सूची जारी करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट संध्या कौशल।

Exit mobile version