मनोरंजन

मलाइका अरोड़ा ने तलाक के एक दिन पहले घर वालो को यह दी सलाह -हैप्पी बर्थडे अरोड़ा

संवाददाता : बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। सेलेब्स और फैन्स उन्हें बर्थडे की खूब बधाइयां दे रहे हैं। मलाइका भले ही बड़े परदे से दूर हैं, लेकिन वह अपने वीडियो और फोटोज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। मलाइका अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। उन्होंने  ने अरबाज खान से शादी की थी, लेकिन लगभग 19 साल बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते अगल कर लिए थे। एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने बताया था कि अरबाज से अलग होने का निर्णय लेना आसान नहीं था।

https://www.instagram.com/p/CGZKlOyB0M8/?igshid=10z4my1km7img

एक बार मलाइका ने करीना कपूर के रेडियो शो में अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की था। उन्होंने बताया कि यह आसान नहीं था और हम दोनों ने मिलकर तलाक लेने का फैसला किया था। परिवार ने तलाक से एक रात पहले तक उन्हें एक फिर सोचने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा, ‘दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला लिया गया था, ताकि दोनों बेहतर जिंदगी जी सकें। जिंदगी के बाकी बड़े फैसलों की तरह यह भी आसान फैसला नहीं था। ये सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि जो भी मेरे आस-पास हैं, उन सबके के लिए भी बिल्कुल आसान नहीं था। इसलिए अगर मैंने अपने जीवन में इतना बड़ा फैसला लिया है तो बेशक यह मेरा अकेले का फैसला नहीं रहा होगा। इसमें दो लोग शामिल थे।’ मलाइका ने यह भी बताया कि वह और अरबाज एक-दूसरे को खुश नहीं रख पा रहे हैं इसलिए दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया।

शो में बातचीत के दौरान मलाइका ने बताया कि उन्होंने जब उन्होंने तलाक की बात अपने घरवालों को बताई तो उन्हें एक बार फिर सोचने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, ‘तलाक की सुनवाई से एक रात पहले मैंने अपने परिवार को एक साथ बैठाया। सभी ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अपने फैसले को लेकर श्योर हूं? मैंने जवाब में हां कहा। आखिर में मेरे दोस्तों और परिवारवालों ने कहा कि अगर तुम ये फैसला ले रही हो तो तुम पर हमें गर्व है। इन सारी चीजों से मुझे और ताकत मिली। उस वक्त मुझे इस सपोर्ट की बहुत जरूरत थी।

बताते चले कि साल 1998 में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने शादी की थी, लेकिन यह शादी ज्यादा तक नहीं चली। दोनों ने आपसी सहमति से 11 मई, 2017 को तलाक ले लिया था। इस समय मलाइका, अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। चर्चा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0