देहरादून: जम्मू एंड कश्मीर में तैनात मेजर पर देहरादून की एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए पटेलनगर कोतवाली में उसके खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मेजर से संपर्क करने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पटेलनगर क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा अपने परिजनों के साथ पटेलनगर कोतवाली पहुंची और मेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि मेजर से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। बाद में दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। इस दौरान वह कई बार मिले भी। छात्रा ने मेजर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इधर, पटेलनगर कोतवाली के एक पुलिस ने बताया कि मेजर से इस संबंध में फोन पर बातचीत की गई है। मेजर के खिलाफ एक नोटिस रेजीमेंट को भेजा जा रहा है। ताकि रेजीमेंट के अधिकारी अपने स्तर पर मेजर से पूछताछ कर सकें। जानकारी ये भी मिल रही है कि इस मामले को रफा दफा करने में भी कुछ पुलिस अधिकारी जुटे हुए हैं।