Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजधानी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, नकली शराब बनाने का किया भंडाफोड़

aabkari ki kaaryvaahi dehradun

देहरादून: दून में आबकारी विभाग ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि इससे पहले विभाग की टीम ने राजपुर रोड स्थित एक रोस्टोरेंट में छापेमारी कर अवैध शराब जब्त की थी। वहीं एक बार फिर से आबकारी विभाग को सफलता हाथ लगी है। बता दें कि आबकारी टीम ने पटेलनगर में नकली शराब बनाने के काले कारोबार का भांडाफोड़ किया है।

आपको बता दें कि 31 दिसंबर तक आबकारी विभाग द्वारा ये अभियान चलाया जाएगा। अब तक कइयों पर कार्रवाई की जा चुकी है। आबकारी टीम के रड़ार पर कई बदमाश हैं। ताजा मामले में सेक्टर एक की टीम संजय रावत के नेतृत्व में छापेमारी की गई गई। टीम को नकली शराब के काले कारोबार की सूचना मुखबिर से मिली।सेक्टर 1 द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर एक कार व बाइक सवार कुछ अभियुक्तों को देशी शराब के साथ अभियुक्त को हिरासत मे लिया गया। पूछताछ करने पर पटेल नगर के एक घर में छापेमारी की गयी जिसमें भारी मात्रा मे अवैध  शराब बनाने का समान होलोग्राम, लेवल , कैरेमल,  खाली  बोतल व देशी शराब बरामद की गयी हैं।इंस्पेक्टर संजय रावत के मुताबिक आरोपी विक्की चौहान बेहद शातिर है कई बार जेल जा चुका है और इसे दिल्ली पुलिस ने भी अरेस्ट किया है।आज कारवाई के दौरान आरोपी शास्त्री नगर की ओर भाग गया था इसे क्रिकेट मैदान से दबोचा गया है।ये करीब 10 दिन पहले ही सक्रिय हुआ था। जिला आबकारी अधिकारी रमेश बंगवाल ने बताया कि नकली शराब ओवर रेटिंग व बाहर से आने शराब जैसे हर मामले पर बेहद पैनी नजर है व टीम लगातार एक्शन कर रही है।

Exit mobile version