Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

26 जनवरी हिंसा के मुख्य आरोपी को मिली अग्रिम जमानत

A Delhi court on Thursday granted anticipatory bail to Lakha Sidhana, the main accused in the 26 January and Red Fort violence. Additional Sessions Judge Kamini Lau granted pre-arrest bail to Sidhana. Advocate Jasdeep Dhillon, appearing for the accused Sidhana, said that he had joined the investigation and is cooperating fully with the investigating agency. On the other hand, Public Prosecutor Pankaj Bhatia, representing the police, opposed Sidhana's bail plea, told the court that Sidhana had invited the protesters to the Red Fort and was one of the main conspirators in the case. Sidhana, however, denied any involvement in the Republic Day violence. Significantly, on 26 January, farmers protesting against three agricultural laws took out a tractor rally. During this he had a fight with the police. At the same time, a large number of farmers had entered the Red Fort and had hoisted a religious flag on a dome there. Many policemen were injured in this violence.

26 जनवरी और लाल किला हिंसा के मुख्य आरोपी लक्खा सिधाना को दिल्ली की एक कोर्ट ने गुरुवार को अग्रिम जमानत दे दी है।अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाउ ने सिधाना को गिरफ्तारी से पहले जमानत दे दी है।

आरोपी सिधाना की ओर से पेश हुए वकील जसदीप ढिल्लों ने कहा कि वह जांच में शामिल हुए थे और जांच एजेंसी को पूरा सहयोग कर रहे हैं। वहीं पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे लोक अभियोजक पंकज भाटिया ने सिधाना की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कोर्ट को बताया कि सिधाना ने प्रदर्शनकारियों को लाल किले में आमंत्रित किया था और इस मामले में मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। हालांकि, सिधाना ने गणतंत्र दिवस की हिंसा में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है।

गौरतलब है कि 26 जनवरी को तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी। इस दौरान उनकी पुलिस से भिड़त हो गई थी। वहीं भारी संख्या में किसान लाल किले में घुस गए थे और वहां एक गुंबद पर धार्मिक झंडा फहरा दिया था। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

Exit mobile version