ज्योति यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में स्किल डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम के तहत नान्दी फाउंडेशन द्वारा महिंद्रा प्राइड क्लास चलाया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अफरोज़ इक़बाल का कहना है कि यह नान्दी फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क एक हफ्ते का कार्यक्रम है । यह कार्यक्रम एम्प्लॉयबिलिटी ,कम्युनिकेशन स्किल एवं पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट पर किया जा रहा है। यह एक व्यावहारिक कार्यक्रम है इससे विद्यार्थियों का न ही पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट किया जा रहा है बल्कि उनको जॉब के लिए तैयार किया जा रहा है।
जो विद्यार्थी योग्यता के मानक पर खड़े उतरेंगे उनको महिंद्रा कंपनी में प्लेसमेन्ट समय समय पर किया जा सकता है।इस कोर्स के ट्रेनर प्रोफेसर अनुभा का कहना है कि इससे आपको विभिन्न कंपनियों में अपना बॉयोडाटा तैयार कर के जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।इस कोर्स का यह पहला बैच है जो 21 अगस्त से 26 अगस्त तक रहा ।
इस कोर्स में काफी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है ।विद्यार्थियों की अधिक संख्या देखते हुए एक और बैच सोमवार से शुरू हो रहा है जिसमे काफी विद्यार्थियों ने नाम लिखाया है।
इस कोर्स में हिस्सा ले रही समाजशास्त्र की छात्रा शिवानी पंवार ने कहा कि इस कोर्स से मुझे काफी लाभ हुआ है। समाजशास्त्र ने एम ए कर रही महिमा गुनसोला ने कहा इस तरह के कोर्स से आत्म विश्वास बढ़ता है और जीवन में कुछ अलग करने की हिम्मत आती है।
इस कोर्स के अंत मे कई प्रतियोगिताएं भी कराई गई।
ग्रुप प्रैजेंटेशन में प्रथम स्थान महिमा गुनसोला, शिवानी परमार, मेघा, विधि, बलजीत, वर्षा, सोनाक्षी व द्वितीय स्थान सान्वी, शौर्यास्वीनी, कुमकुम, शिद्रा, जाग्रति, अर्चना, रचना, आरती ने प्राप्त किया।
मैडल प्राप्त करने वालों में महिमा गुनसोला, कुमकुम, शौर्यास्वीनी, हिमानी
आल राउंडर में शिवानी परमार को ट्रौफी से सम्मानित किया गया।
डॉ राखी पांचोल का कहना है कि यह कोर्स विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा देती है।
महाविद्यालय के प्रचार्य प्रोफेसर डी सी नैनवाल का मानना है कि इस तरह विद्यार्थियों को जॉब ओरियेंटेड बनाया जा सकता है। यह एक बेहतरीन कदम है जो विषयर्थिओं के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
महाविद्यालय की सीनियर प्रोफ़ेसर प्रभारी प्रचार्या डॉ संतोष वर्मा ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप अपने जीवन मे स्किल को बढ़ाएंगे तो आगे बढ़ते जाएंगे।
इस कार्यक्रम में डॉ खाली, डॉ पूनम रावत , आदि उपस्थित रहे।