
ज्योती यादव,डोईवाला। राजकीय विद्यालयों की गृह परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम बृहस्पतिवार कोघोषित हो गया। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में भी कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 का रिजल्ट घोषित किया गया।
गृह परीक्षाओं में पूरे विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा माही राजपूत ने 92.5% अंक लेकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा 9 की छात्रा सारा परवीन 73.4% अंक लेकर नौवीं कक्षा में अव्वल रही।
प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अगली कक्षाओं के लिए अभी से परिश्रम में जुट जाए सफलता निरंतर प्रयासों से ही संभव होती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि एक अप्रैल से उनके विद्यालय का समय ग्रीष्मकालीन तालिका के अनुसार होगा।
इस मौके पर परीक्षा प्रभारी भुवनेश वर्मा, सह प्रभारी ओमप्रकाश काला, वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी अश्विनी गुप्ता, रत्नेश द्विवेदी, अवधेश सेमवाल, तेजवीर सिंह, राधा गुप्ता, पूजा जोशी आदि मौजूद रहे।