Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अंतिम शाही स्नान, संतों ने मास्क लगाकर लगाई आस्था की डुबकी

Devotees took the last royal bath at the Yoganagri Haridwar Mahakumbh today in the face of the acute crisis of Corona. It is worth noting that in the last royal bath on the occasion of Chaitra Purnima, a different view was seen. In this view, the saints not only took a dip of faith on the banks of Ganga Maa but also gave important messages to the people due to the corona. He also took care of other things including physical distance.

हरिद्वार : कोरोना के भारी संकट के जूझते हुए आज योगनगरी हरिद्वार महाकुंभ में श्रद्धालुओं ने अंतिम शाही स्नान किया । गौर करने वाली बात यह है कि चैत्र पूर्णिमा के मौके पर हुए इस अंतिम शाही स्नान में अलग ही नजारा देखने को मिला । इस नजारे में संतो ने ना सिर्फ गंगा मां के तट पर आस्था कि डुबकी लगाई बल्कि लोगो को कोरोना के चलते अहम संदेश भी दिया ।आपको बता दें, कि गंगा तट पर पहुचें  संतों ने मास्क लगातार आस्था की डुबकी लगाई  और साथ ही कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी सहित अन्य बातो का भी ख्याल रखा ।

Exit mobile version