हरिद्वार : कोरोना के भारी संकट के जूझते हुए आज योगनगरी हरिद्वार महाकुंभ में श्रद्धालुओं ने अंतिम शाही स्नान किया । गौर करने वाली बात यह है कि चैत्र पूर्णिमा के मौके पर हुए इस अंतिम शाही स्नान में अलग ही नजारा देखने को मिला । इस नजारे में संतो ने ना सिर्फ गंगा मां के तट पर आस्था कि डुबकी लगाई बल्कि लोगो को कोरोना के चलते अहम संदेश भी दिया ।आपको बता दें, कि गंगा तट पर पहुचें संतों ने मास्क लगातार आस्था की डुबकी लगाई और साथ ही कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी सहित अन्य बातो का भी ख्याल रखा ।