Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Made Aware Of Street Play : कोविड-19 से जन जागरूकता के लिए किया नुक्कड़ नाटक ।

Made Aware Of Street Play

Made Aware Of Street Play

रिर्पोट– ज्योति यादव

Made Aware Of Street Play : डोईवाला। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देश अनुसार कोविड-19 के दृष्टिगत जन जन तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
नाटक प्रभाग भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं की सहायता से जन जागरूकता अभियान चला रही है।

Made Aware Of Street Play : नृत्य प्रदर्शन कर लोकल संस्कृति के माध्यम से कोविड-19 से जागरूक किया

डोईवाला के तहसील परिसर में ब्रस्पतिवार को सांस्कृतिक रूप से नुक्कड़ नाटक व नृत्य प्रदर्शन कर लोकल संस्कृति के माध्यम से कोविड-19 से जागरूक किया गया। लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न माध्यमों से कोविड-19 के विरुद्ध जागरूकता अभियान किया जा रहा है।
जगदीश सिंह रावत (ABDO)ने बताया कि क्षेत्रीय कलाकार क्षेत्रीय सांस्कृतिक और क्षेत्रीय भाषा में ही लोगों को कोविड-19 से जागरूक कर रहे हैं ।
टीम लीडर सुनीता पवार ने बताया कि यह जागरूकता अभियान डोईवाला में 18 फरवरी से 3 मार्च तक अलग-अलग जगह जाकर कार्यक्रम संपूर्ण किया जाएगा।

Made Aware Of Street Play : 10 जगाहो पर यह कार्यक्रम किया जाएगा

जागरूकता अभियान भोगपुर, श्यामपुर, हरिपुर, डोईवाला, कालू वाला ,रानी पोखरी आदि सभी 10 जगाहो पर यह कार्यक्रम किया जाएगा।
इस दौरान जगदीश सिंह रावत, सुनीता पवार, टीम लीडर किरन, मनीषा, मीना भामो देवी, दिवान, इशू, जयपाल, शुभम समेत अन्य लोग शामिल थे।

Exit mobile version