Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जगतगुरु स्वामी यतींद्रानंद गिरि का विवादित बयान, कहा धर्मांतरण रोकने के लिए मदरसों में हो तालाबंदी

Jagatguru Swami Yatindranand Giri said that conversion is flourishing as a curse in the state. To curb this, all madrasas in the country should be locked down. If madrasas have to be run then they should be kept under the rules of government machinery. During the talks at Bal Vidya Bhavan on Friday, senior Mahamandaleshwar Jeevandeep Peethadheeshwar Jagatguru Swami Yatindranand Giri of Shri Panch Dashnam Juna Akhara said that there should be an investigation into the property of clerics who teach in madrassas. Said that the central government is going to construct a new Parliament building. With the new Parliament building, the country also needs a new constitution according to the Sanatan Hindu culture. On this occasion, VHP State Vice President Harsh Vardhan Singh, VHP District President Kirti Singh, State Organization Minister Mahendra Pandey etc. were present.

जगतगुरु स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण एक अभिशाप के रूप में पनप रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए देश के सभी मदरसों में तालाबंदी करनी चाहिए। यदि मदरसों को चलाना ही है तो उन्हें सरकारी तंत्र के नियमों के अधीन रखा जाए।

बाल विद्या भवन में शुक्रवार को वार्ता के दौरान श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर जीवनदीप पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि मदरसों मेें शिक्षा देने वाले मौलवियों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए।कहा कि केंद्र सरकार नया संसद भवन निर्माण कराने जा रही है। नए संसद भवन के साथ सनातन हिंदू संस्कृति के अनुरूप देश को नए संविधान की भी आवश्यकता है। इस मौके पर विहिप प्रांत उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, विहिप जिलाध्यक्ष कीर्ति सिंह, प्रांत संगठन मंत्री महेंद्र पांडे आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version