Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

‘आप’ और ‘कांग्रेस’ को लेकर मदन कौशिक का बड़ा बयान, कहा आम आदमी पार्टी कांग्रेस की ‘बी टीम’ हैं

Dehradun - BJP state president Madan Kaushik has recently targeted the Aam Aadmi Party. Madan Kaushik said that the Aam Aadmi Party is the B team of Congress in the state and both have nothing to do with public concerns. He described the march to the Chief Minister's residence of both the parties as a show of strength of both and said that if Congress is looking for political existence, then AAP needs political land. Along with this, he said that during the entire Corona period, the Congress kept finding flaws in the system by creating a negative atmosphere and creating an atmosphere of fear among the common people, while the BJP organization was engaged in the service of the people day and night. Despite all kinds of problems, the government kept the prices under control from providing ration to the poor. The government took many steps in the direction of employment and made every effort to protect the lives of people during the Kovid period. At the same time, the real face of both the parties also got exposed during this time. Thousands of lives were lost due to black marketing of your oxygen cylinders and deliberate dumping of beds and cylinders in hospitals. People will never be able to forget to bring people to the border in Uttarakhand's quota of oxygen and lockdown. Whatever irregularities came to the fore in Haridwar Kumbh, the investigation is going on, but the Congress and AAP engaged in declaring Kumbh as Corona spreader are defaming the Sanatan tradition which the people of Devbhoomi will not forgive.

देहरादून – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हाल ही में आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है । मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी कांग्रेस की बी टीम है और दोनों का ही जन सरोकारो से कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने दोनों ही दलों के मुख्यमंत्री आवास कूच को दोनों का शक्ति प्रदर्शन बताया और कहा कि कांग्रेस राजनैतिक अस्तित्व को तलाश रही है तो आप को राजनैतिक ज़मीन की जरूरत है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे कोरोना काल में कांग्रेस नकारात्मक वातावरण बनाने और आम लोगों के बीच भय का वातावरण बनाकर व्यवस्था में खामिया ढूढ़ती रही जबकि भाजपा संगठन दिन रात लोगों की सेवा में जुटा रहा। तमाम तरह की दिक्कतों के बावजूद सरकार ने गरीबो को राशन उपलब्ध कराने से लेकर कीमतों को नियंत्रण में रखा। सरकार ने रोजगार की दिशा में अनेक कदम उठाए तो कोविड काल में लोगों के जीवन की रक्षा के लिए हर कोशिश की।

वहीं दोनों ही दलों का असली चेहरा भी इस दौरान उजागर हो गया। आप का ओक्सिजन सिलेन्डर की कालाबाजारी और अस्पतालो में जान बूझकर बेड व सिलेण्डर डम्प करने से हजारों जाने गई। उतराखण्ड के कोटे की आक्सीजन व लॉकडाउन में लोगों को बॉर्डर पर उतारने को लोग कभी नहीं भूल पायंगे। हरिद्वार् कुम्भ में जो भी अनियमितताएं सामने आयी उसकी जान्च चल रही है लेकिन कुम्भ को कोरोना स्प्रेडर घोषित करने में लगी कांग्रेस और आप सनातन परम्परा को बदनाम कर रहे हैं जिसे देवभूमि की जनता माफ़ नहीं करेगी।

Exit mobile version