Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

लोगों तक लगातार मदद पहुचा रही है ‘मैडम रजनी रावत’

Report- Jyoti Yadav Doiwala - Work in Lok Down is completely closed due to which the working class is facing a lot of problems. Seeing this problem of the poor, many social workers are helping people. Madam Rajni Rawat is constantly helping the needy people in Doiwala. Today, ration kits were distributed to hundreds of people in Ward 11 of Keshavpuri township. During this, Madam Rajni Rawat said that no person should be hungry during the lockdown, for this she is constantly trying to help people. And by distributing ration kits in Dehradun as well as in Doiwala, he appealed to the people to follow the government guidelines. Councilor Bharat Bhushan said that the work being done by Madam Rajni for distribution of ration kits is commendable. Whereas the elder leaders of Doiwala have kept distance from the people. Today, around 400 ration kits have been distributed by them in Ward 11, so that people can easily fill their stomachs by staying in their homes. He also thanked Madam Rajni Rawat for this.

रिपोर्ट- ज्योति यादव

डोईवाला – लोक डाउन में कामकाज पूरी तरह से बन्द है, जिसकी वजह से मजदूर वर्ग को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गरीबों की इस समस्या को देखते हुवे कई सामाजिक कार्यकर्ता लोगों की मदद को हाथ बटा रहे हैं। ओर डोईवाला में मैडम रजनी रावत द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है।

आज केशवपुरी बस्ती के वार्ड 11 में सैकड़ों लोगों को राशन किट वितरण किया गया। इस दौरान मैडम रजनी रावत ने कहा कि लॉकडाउन के समय कोई भी व्यक्ति भूका ना रहे, इसके लिए वह लगातार लोगों की मदद का प्रयास कर रही है। और उनके द्वारा देहरादून के साथ-साथ डोईवाला में भी लगातार राशन किट का वितरण कर लोगों से सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।

सभासद प्रतिनिधि भारत भूषण ने कहा कि मैडम रजनी द्वारा राशन किट वितरण का जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। जबकि डोईवाला के बड़े नेताओं ने लोगों से दूरी बनाई है। उनके द्वारा आज वार्ड 11 में लगभग 400 राशन किट का वितरण किया गया है, ताकि लोग घरों में रहकर आसानी से अपना पेट भर सके। इसके लिए उन्होंने मैडम रजनी रावत का आभार भी प्रकट किया।

Exit mobile version