Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला पहुंची “मां धारी देवी एवं श्री नागराजा देव”डोली शोभायात्रा….!

ज्योति यादव,डोईवाला।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून में मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली शोभायात्रा 2023 का शुभारंभ किया गया था।

उत्तराखंड के कण कण में देवी देवताओं का वास हैं और पूरे विश्व में देवभूमि के नाम से उत्तराखंड की विशेष पहचान हैं। लेकिन उत्तराखंड के बाहर प्रदेशों में रह रहे लोगों तक अब देव डोली शोभा यात्रा पहुंचकर जहां उन्हें आशीर्वाद देने वाली है तो वही जग के कल्याण के उद्देश्य से इस देव डोली शोभा यात्रा का आयोजन हो रहा हैं।

मैदानी क्षेत्रों के साथ ही बाहरी प्रदेशों में रह रहे देवभूमि के लोगों को आशीर्वाद देने और जान कल्याण के  उद्देश्य से 8 जनवरी को देहरादून से शुरू हुई मां धारी देवी एवम भगवान नागराजा देव डोली शोभा यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ तमाम लोगों ने किया था।

आज यह देव डोली शोभा यात्रा डोईवाला के सिद्ध पीठ शक्ति भवन मंदिर में पहुंची जहां मंदिर में भक्तो द्वारा डोली यात्रा का श्रद्धा भाव के साथ फूल मलाओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया भजन कीर्तन द्वारा माता का आव्हान हुआ इसके पश्चात यह डोली उत्तराखंड भ्रमण के बाद उत्तर प्रदेश दिल्ली हिमाचल व मध्यप्रदेश में जायगी इसके पश्चात मार्ग नर्मदा में स्नान कर देव डोली अपने स्थान पर आएगी।

शोभा यात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष पुजारी आचार्य सुरेंद्र सुंदरियाल, सिद्ध पीठ शक्ति भवन मंदिर के पुजारी देवेंद्र नोटियाल, रोमी वासन, इंद्रेश अरोड़ा, विजय बख्शी, बॉबी शर्मा के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Exit mobile version