Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

SPECIAL पेशकश : क्या हो गया है दिमाग खराब तो पढ़े यह स्टोरी जरूर करेगी हेल्प

संवाददाता: आज हम बात करेगें “लव लाइफ” की वैसे तो आपने सुना ही होगा “प्यार” ये होता हैं. जिसमें ट्रस्ट हो ये हो वो हो लेकिन आज हम बात करेगें यहां पर कुछ ऐसे अनुभवों की जो हर किसी की जिंदगी में होते हैं और न ही हम इसको “बेक्अप” का नाम दे सकते हैं और न ही ज्यादा समय की दूरी का इसको हम असल में कोई शब्द नहीं दे सकते हैं कि असल में हम इसको आखिर कहे तो क्या कहें तो, चलिए जानते हैं वे कौनसे एहसास होते हैं जो अक्सर हम महसूस करते हैं। तथा फिर हम जानेगें की इस स्थिति में मनुष्य क्या कर सकता हैं……….
 

. छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होना

 दरअसल ज्यादातर रिलेशनसिप में देखा गया हैं कि अक्सर छोटी-छोटी बातों में लड़ाई हो जाया करती हैं। जैसे- कोई एक “TOPIC” में दोनों के विचार न मिलना या कोई “उम्मीद” का टूटना । यह एक आम समस्या हैं पर वैसे कभी-कभी यह एक बड़ा और विकराल रूप कब ले इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
उपाय: कुछ समय के लिए दूरी बना ले या हो सके तो “साॅरी” बोलकर एक दूसरे को मना लें।
 
.  कुछ आदते पसंद न आना 
 
 इसमें होता क्या हैं कि सामने वाले पाॅटनर को अपने पाॅटनर की कुछ आदते अच्छी नहीं लगती जैसें- यदि वह कही बाहर जाते हैं तो उन्हे अपनी मर्जी से ही सब मनमानी देखने को मिलती हैं कुछ लड़के ऐसे होते हैं जो खाना आते ही एकदम से टूट पड़ते हैं। अपने पाॅटनर के खाना आने तक का वेट तक नहीं करते हैं। और बिल भी उन्हीं से पेमैंट कराते हैं जो, कि एक गलत आदत हैं। जिस कारण शुरू में तो कोई प्रभाव नहीं होता लेकिन बाद में इसका अच्छा खासा परिणाम देखने को मिलता हैं।
उपाय: जब भी कही खाने को जाए तो थोड़ा तमीज से पेश आए जैसे जंगली भुख हड़ताल की तरह खाने पर न टूट पड़े थोड़ा सब्र करे। हमेशा मुंह को साफ करने के लिए टिसू पेपर का इस्तेमाल करें। तथा बिल देने के टायम हमेशा अपने को आगे रखे।
. लड़ाई होने पर बार-बार याद आना 
 
 आजकल के ज्यादातर रिलेशनशिप में देखा गया हैं कि बहुत ही जल्दी लड़ाई हो जाती हैं। जैसे – कोई भी इशू हो जाता हैं तो लड़ाई हो जाती हैं। पर पूरा दिन हम सिर्फ उसके बारे में ही सोचते रहते हैं, फिर अपने को समझाते भी हैं कि आज बात नहीं करेगें पर रात होते ही बिस्तर मेें रोते हैं और अपनी गलती की माफी मांगते हैं।
उपाय: साॅरी बोलकर बात करे या कुछ दिन का “BREAK” ले तब बात करे या लग रहा हैं कि अब नहीं हो सकता तो अपने को थोड़ा समय देकर “आगे बढ़े” ।
 
. रातों की नींद उठ जाना 
 
 जब हम किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं तो अक्सर कहते हैं कि रातों की नींद उठ जाती हैं। और बहुत ही ज्यादा रोना आता हैं । दिल करता हैं कि आज बात कर लो पर सुबह होते ही हम अपनी अलग ही दुनियां बना लेते हैं। जैसे- अक्सर हमेशा हर रिलेशनसिप में देखा गया हैं कि लड़ाई होने के बाद यदि हम उस व्यक्ति के बारे में ज्यादा सोचते हैं तो रात होते ही रातों की नींद उठ जाती हैं। हम उस शख्स की फोटो निकालकर हमेशा देखते हैं और हम उससे बात करते हैं।
उपायः रात को सोने से पहले यह बोले अभी तो मेरी जिंदगी शुरू हुई हैं तो मुझे अभी आगे जाना हैं एक दिन में शायद फर्क न हो पर अगले दिन खुद ही आप एक अलग ही फील करेगें और आराम से सो जाऐगें।
 
Exit mobile version