
संवाददाता: आज हम बात करेगें “लव लाइफ” की वैसे तो आपने सुना ही होगा “प्यार” ये होता हैं. जिसमें ट्रस्ट हो ये हो वो हो लेकिन आज हम बात करेगें यहां पर कुछ ऐसे अनुभवों की जो हर किसी की जिंदगी में होते हैं और न ही हम इसको “बेक्अप” का नाम दे सकते हैं और न ही ज्यादा समय की दूरी का इसको हम असल में कोई शब्द नहीं दे सकते हैं कि असल में हम इसको आखिर कहे तो क्या कहें तो, चलिए जानते हैं वे कौनसे एहसास होते हैं जो अक्सर हम महसूस करते हैं। तथा फिर हम जानेगें की इस स्थिति में मनुष्य क्या कर सकता हैं……….
. छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होना
दरअसल ज्यादातर रिलेशनसिप में देखा गया हैं कि अक्सर छोटी-छोटी बातों में लड़ाई हो जाया करती हैं। जैसे- कोई एक “TOPIC” में दोनों के विचार न मिलना या कोई “उम्मीद” का टूटना । यह एक आम समस्या हैं पर वैसे कभी-कभी यह एक बड़ा और विकराल रूप कब ले इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
उपाय: कुछ समय के लिए दूरी बना ले या हो सके तो “साॅरी” बोलकर एक दूसरे को मना लें।
. कुछ आदते पसंद न आना
