रिपोर्ट – ज्योति यादव
डोईवाला – ईश्वर को याद करते हुए “लोस्ट शिप” सॉन्ग की हुई लॉन्चिंग आज यानी 7 अगस्त को डोईवाला में “लोस्ट शिप” सॉन्ग की लॉन्चिंग की गई । जानकारी के अनुसार क्रिश्चियन समाज के कलाकारों ने ईश्वर को याद करते हुए इस गीत को लिखा है । इस गीत को आवाज थॉमस मेसी ने दी है । जबकि वह अमन ईशेर् ने इस गीत को संगीत में पिरोया है । इस गीत का वीडियों बनाने में सचिन मेसी , न्यूटन, एमानुयल आदि सभी लोगो ने सहयोग किया ।