ज्योति यादव,डोईवाला। देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा के समीप रेत से भरा ट्रक पलट गया। शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब खनन सामग्री से भरा ट्रक UK14 CA 6007 देहरादन से डोईवाला की ओर आ रहा था। तभी अचानक ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर ने सामने खड़ी गाड़ियों को बचाने की जद्दोदह में स्ट्रिंग को बाई ओर मोड़ा, जिससे वे टोल के किनारे बनी खाई में जा गिरा।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की ट्रक तेज रफ्तार में था और टोल प्लाजा के नजदीक आते ही जब ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की तो वह नाकामियाब हुआ और आगे खड़े वाहनों को ट्रक की चपेट में आने से बचाने के लिए बाई तरफ मोड़ लिया।
जिस कारण वह सड़क से उतरकर गड्ढे में जा गिरा, जिसमें ट्रक का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें रखी सामग्री बिखर गई। हालंकि, हादसे में ड्राइवर को हल्की फुल्की चोटे आई बाकी किसी को कोई जान माल का नुकसान नही हुआ।