ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला शिव पुराण के अनुसार सावन का महीना बेहद खास माना जाता है क्योंकि सावन का महीना शुरू होते ही भोले बाबा के भक्तों का उत्साह बढ़ जाता है आज सावन के पहले दिन हरिद्वार रोड अग्रवाल धर्मशाला मंदिर में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को दूध,बेलपत्र आदि अर्पित किए व जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया।
नगर चौक के व्यापारी अग्रवाल ने बताया पुरोहितो अनुसार के सावन में की गई उपासना बहुत ही फलदाई होती है कहा की मंथन से निकले विष की गर्मी को शांत करने के लिए सावन के महीने में शिवजी पर जलाभिषेक किया जाता है।
अग्रवाल धर्मशाला के पंडित रमेश चंद डंडरियाल ने बताया कि इस बार सावन 31 अगस्त तक यानी 59 तक रहेंगे, बताया कि 18 जुलाई से 16 अगस्त तक पुरुषोत्तम महा रहेगा, इस माह में अगर कोई श्रद्धालु पूजा अर्चना करता है तो यह महीना उसके लिए लाभकारी होता है वहीं दूसरी ओर लच्छेश्वर महादेव मंदिर लच्छीवाला मे भी सावन के पहले दिन श्रद्धालुओं ने शिव की आराधना कर जलाभिषेक किया।
अभिषेक करने वालों मे प्रेम सिंह पम्मी राज,अशोक पोरेल, विनय सावन,नंदा देवी और प्रदीप कुमार आदि कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।