
ज्योती यादव,डोईवाला। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक दिनेश जी ने कहा कि जो राम और राम मंदिर का विरोध करते थे भगवान राम ही उनका न्याय करेंगे उन्होंने कहा कि मीडिया को राजनीतिक माहौल में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना चाहिए।
मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ दिवंगत नेता ताराचंद अग्रवाल के आवास पर परिजनों से मिलने आए विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश जी ने कहा कि पूरे हुए नए पुराने कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों से मिलना बेहद सुखद लगता है इस दौरान उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा राज्य की सभी सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी प्रधानमंत्री की रुद्रपुर रैली से पूरे राज्य में उत्साह का माहौल बन गया है उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश जी से उनके पारिवारिक संबंध रहे हैं और वह उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर डोईवाला आए थे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए पूरा देश बेताब रहता है आज उनकी अगवाई में देश तरक्की कर रहा है दावा किया की पांचो सीटे प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, संस्कार भारती के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल,संपूर्ण आनंद थपलियाल, महेश गुप्ता ,विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।