उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

डोईवाला में धूमधाम से मनाई गई भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती, किया गया विशाल वाल्मीकि सत्संग व भंडारा 

ज्योति यादव,डोईवाला। भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट दिवस के अवसर पर डोईवाला की केशव पूरी स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर मे मंदिर कमेटी ,अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ और राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्च  द्वारा संयुक्त रूप से वाल्मीकि जी का विशाल भव्य सत्संग ओर भंडारा करवाया गया।

इस दौरान सर्वप्रथम  सुबह 11 बजे मंदिर में ध्वजारोहण ओर प्रसाद वितरण किया गया ध्वजारोहण मे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सुपुत्र वीरेंद्र रावत द्वारा किया गया।इस दौरान फूल सिंह वर्मा और राजवीर खत्री भी मौजूद रहे ।

दोपहर 1 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया । रात्रि 8 बजे से सत्संग का आयोजन किया गया इस दौरान आखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के कार्यकारी राष्ट्रीय प्रधान विशाल बिरला द्वारा ज्योत प्रचण्ड की गई । हरिद्वार से आये वाल्मीकि समाज के धर्म प्रचारक धर्मगुरू श्री अमृतसिंह आदिवासी द्वारा  मंत्रोउचारण से विधिवत सत्संग का शुभारंभ किया।

इस दौरान राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान एवम पूर्व राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ,भाजपा से पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी भी पहुंचे। सभी कार्यकर्ताओं ने  सभी विशिष्ट अतिथियों को भगवान वाल्मीकि जी का परना, ओर प्रतीक चिहन देकर सम्मानित किया ।

विशाल बिरला और भगवत प्रसाद मकवाना ही द्वारा  सभी  मंदिर कमेटी के सभी कार्यकर्ताओ को प्रतीक चिहन देकर सम्मानित किया ।

इस मौके पर सुरेन्द्र मंचल ,वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष  राजेश मंचल, शाखा प्रधान सुरेन्द्र भगत  ओर  मंदिर कमेटी के प्रधान सूरज घाघट, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के शाखा प्रधान राजू लॉट ,बिजेन्द्र अर्जुन घाघट प्रदीप घाघट, अशोक  मंचल ,अशवनी कांगड़ा, अनिल कुमार, विनोद कुमार,सोमा देवी ,उमा देवी आशा देवी ,राजो, संजीव कुमार, मनोज कुमार , नीरज राजोरिया, जगदीश कांगड़ा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0