Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

लूट का खुलासाः पल्लेदार निकला मास्टर माइंड

रुड़की। पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि भगवानपुर में राशन कारोबारी के घर दिनदहाड़े उसके पल्लेदार ने ही अपने साथियों के साथ लूट को अंजाम दिया था। लॉकडाउन में साथी को काम पर रखने से कारोबारी के मना करने पर साजिश रची थी। सिविल लाइंस कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि भगवानपुर के मोहल्ला नया बांस निवासी सोनी प्रजापति राशन कारोबारी है। साथ ही कई राशन डीलर का राशन ढोने के लिए वाहन लगा रखे हैं। सात नवंबर की दोपहर को तीन बदमाशों ने घर में घुसकर उनकी पत्नी और बेटे को बंधक बनाकर नकदी और जेवरात लूट लिए थे।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी संजीव थपलियाल, उप निरीक्षक मनोज ममर्गाइं और सतेंद्र नेगी को पता चला कि कारोबारी के घर पल्लेदारी करने वाले आशू का इस लूट में हाथ है। पुलिस ने शनिवार को इकबालपुर रोड से आशू निवासी देवपुरा थाना नकुड जिला सहारनपुर, उप्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने अपने साथी पारुल, सन्नी निवासी देवपुरा, थाना नकुड़ तथा विशाल निवासी बहबोलपुर थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर के साथ मिलकर लूट की थी। लॉकडाउन के दौरान पारुल का काम छूट गया था। आशू अपने साथी पारुल के लिए काम मांगने के लिए कारोबारी के घर गया था। कारोबारी के भतीजे ने काम देने से इन्कार कर दिया था। इसी नाराज आशु ने लूट की साजिश रची थी। इसके बाद आशू ने भी काम छोड़ दिया और झबरेड़ा में काम करने लगा। इसी दौरान उसके साथियों ने लूट को अंजाम देने की बात कही। जिसे आशू ने मान लिया और लूट को अंजाम दिया।
एसपी देहात ने बताया कि आरोपित के कब्जे से सोने की अंगूठी, पाजेब और दो हजार की नकदी बरामद हुई है। तीनों साथियों ने लूट की योजना बनाई थी। आशू ने कहा था कि वह लूट करने के लिए घर के अंदर नहीं घुसेगा। कारोबारी की पत्नी और बच्चे उसे पहचानते हैं। हर भेद जानने के चलते ही चुना दोपहर का समयथाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि आशू को कारोबारी के घर की जानकारी थी। उसे पता था कि दोपहर के समय कारोबारी घर पर नहीं होता। उसका बेटा भी दोपहर के समय स्कूल से आता है। इसके चलते ही उन्होंने लूट के लिए वह समय चुना जिस समय मोहल्ले के लोग भी अक्सर अपने घरों में रहते थे।दिनदहाड़े राशन कारोबारी के घर लूट करने वाले बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को चिह्नित कर लिया था लेकिन शातिर बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस को कई दिन लग गए।

Exit mobile version