
ज्योती यादव,डोईवाला। लोक हितकारी परिषद की ओर से हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारिता की चुनौतियों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर नगर के जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के लोगों ने मीडियाकर्मियों को बधाई दी है। बृहस्पतिवार को जी इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में विभिन्न चुनौतियों से जूझने के बाद भी पत्रकार श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं और उनके द्वारा की जा रही निष्पक्ष पत्रकारिता, सराहनीय हैं। वक्ताओं ने देश में हिन्दी समाचार पत्र के उदय और उसके संघर्षों समेत वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज की बेहतरी के लिए लेखनी चलानी चाहिए। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उभर रही पत्रकारिता ने भी विकास के नए मापदंड बनाए है।
श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरदीप सिंह ने कहा पत्रकारिता से ही समाज में नवजागरण आया है। संस्थान निदेशक डॉ हेमचंद्र रयाल ने कहा कि सरकार और समाज दोनों को पत्रकारों को प्रोत्साहित करना चाहिए। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है।
मुख्य अतिथि राजन गोयल ने कहा की उत्तराखंड राज्य निर्माण में कलम के सिपाहियों का अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदी समाचार पत्र, पत्रिकाओं ने समाज में जन जागरूकता के प्रसार में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार नवल यादव, अधिवक्ता मनोहर सैनी, कालूवाला प्रधान पंजक रावत, राजकुमार राज, ताजेंद्र सिंह, चंद्रभान पाल, पूनम तोमर आदि ने अपने विचार रखे। इस मौके पर अश्वनी गुप्ता, राम मूर्ति ताई,प्रताप सिंह बस्सी, अमित कुमार, रविंद्र बेलवाल, दिनेश त्रिपाठी, उदित छेत्री,महेंद्र, सुदेश सहगल, सुषमा चौहान, विनय जिंदल, स्पर्श सक्सेना आदि मौजूद रहे।
*इन लोगों की किया सम्मानित*
वरिष्ठ पत्रकार नवल किशोर यादव, बॉबी शर्मा, ज्योति यादव, प्रियांशु सक्सेना, आशीष यादव, आदि।