Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

12 व 21 दिसंबर को लोक अदालत का होगा आयोजन

देहरादून। सचिव व सिविल जज (सीडी), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद के समस्त न्यायालयों में समनिय मुकदमों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किए जाने के लिए 12 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत एवं 21 दिसम्बर को स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा।
उन्होने बताया कि 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली लोक अदालत में फौजदारी, दीवानी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, परिवाद, 138 एनआई एक्टवाद आदि सभी प्रकार के मुकदमों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किए जाएगें। 21 दिसम्बर को स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें मोटर व्हीकल, पुलिस, एक्साईस एक्ट, घरेलू हिंसा, खान एवं खनिजएवं अन्य फौजदारी के मुकदमों आदि का निस्तारण किया जाएगा।
सचिव व सिविल जज (सीडि), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने अवगत कराया है कि लोक अदालतों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अधिवक्ताओं से सम्पर्क किया जा सकता है, जिनमें विकासनगर के लिए मनोज कुमार शर्मा-9412058600, अजय कुमार बडोनी-9412009051, बिन्दु-6395098082, देहरादून के लिए यदुबीर सिंह राणा-9897209418, उपेन्द्र सिंह-8958059156, दीपक थपलियाल-8077012577, लता राणा-9897444742, ऋषिकेश के लिए रितु भट्ट-7906523066, भूपेन्द्र कुमार शर्मा-9837780593 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version