देश
पश्चिम बंगाल में किया लॉकडाउन का उल्लंघन,भाजपा के 3 विधायक हिरासत में

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भाजपा के तीन विधायक शंकर घोष, आनंदमय बर्मन और शिखा चट्टोपाध्याय को लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। बाद में पुलिस ने तीनों नेताओं को छोड़ा।भाजपा नेता उत्तर बंगाल में कोरोना से हो रही मौतों को रोकने में सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि शहर के सफदर हाशमी चौक पर प्रदर्शन कर रहे नेताओं का कहना था कि उन्होंने नियमों को नहीं तोड़ा और धरनास्थल पर भीड़ भी नहीं थी। तृणमूल कांग्रेस के नेता गौतम ने नियमों को तोड़ने पर भाजपा नेताओं की आलोचना की। बता दें, पश्चिम बंगाल में रविवार से 15 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है।