Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

–लच्छीवाला टोल टैक्स पर बढ़ती बदसलूकी को लेकर स्थानीय लोग खफा, लोगों को पिटवाने के लिए रखा प्रेम मिश्रा नामक बाउंसर…!

ज्योति यादव,डोईवाला–आपको बता दें कि डोईवाला के लच्छीवाला टोल टैक्स का जब से निर्माण हुआ है तब से लेकर अब तक लच्छीवाला टोल टैक्स किसी ना किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बना रहता है।

जब से लखनऊ की नई बालाजी ट्रेडिंग कंपनी ने लच्छीवाला टोल प्लाजा का ठेका लिया है। तब से लगातार कुछ ना कुछ मामले सामने आते दिख रहे हैं, कभी स्थानीय लोगों के टोल टैक्स वसूलने को लेकर तो कभी लच्छीवाला टोल कर्मियों के शोषण को लेकर।
नई कंपनी को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी जा सकती है।
आज सुबह एक और मामला लछीवाला टोल टैक्स को लेकर सामने आया,जहां लछीवाला टोल टैक्स से जा रहे अंचित सिंह बिंद्रा, पुत्र जसप्रीत सिंह बिंद्रा, निवासी सुभाष रोड, जब लछीवाला टोल टैक्स से गुजर रहा था इसी बीच लछीवाला टोल टैक्स पर अंचित की गाड़ी से आगे वाली गाड़ी चालक के साथ टोल कर्मियों की किसी बात को लेकर आपस में बहस हो रही थी जिस वजह से वाहन आगे नहीं बढ़ रहे थे।
काफी समय इंतजार करने के बाद अंचित ने अपने वाहन का हॉर्न बजाते हुए टोल कर्मी प्रेम मिश्रा जोकि टोल टैक्स पर लोगों के साथ मारपीट करने वाला बाउंसर बताया जा रहा है को वाहन को जल्दी से आगे बढ़ाने को कहा,
इसी बात को लेकर टोल प्रेम मिश्रा बाउंसर कर्मी जो कि पहले से ही किसी वाहन के मालिक के साथ झगड़ा कर रहा था वह और भड़क गया। फिर उसने अंचित सिंह पर क्रोधित होकर उसकी गाड़ी पर डंडे से वार किया जिससे अंचित सिंह की गाड़ी का शीशा टूट गया। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लछीवाला टोल कर्म प्रेम मिश्रा ने अंचित के साथ भी मारपीट की इस मारपीट में अंचित के सर पर बंदी पग तक को खोल दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही जब स्थानीय पत्रकारों द्वारा लछीवाला टोल टैक्स के आला अधिकारियों से बात की गई तो वह मुंह छुपाते नजर आए।

इसी के साथ झगड़े की सूचना मिलते ही डोईवाला गुरुद्वारा श्री लंगर साहिब के प्रधान सरदार गुरदीप सिंह, ताजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह खालसा, इंद्रजीत सिंह, गुरदीप सिंह चढोनी व डोईवाला के दरोगा अपनी टीम के साथ पहुंचे और लछीवाला टोल टैक्स मैनेजर राजन तिवारी के साथ मामले को सुलझाया, टोल मैनेजर राजन तिवारी ने कर्मचारी प्रेम मिश्रा से माफीनामा लिखवाया, वह पुलिस द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

Exit mobile version