संवाददाता(मुबंई) : कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ अनलाॅक के कारण इंडस्ट्री से जुड़ा काम फिर से शुरू हो गया हैं। लोग काम पर बाहर निकल रहे है। वहीं इस बीच कोरोना सवंमित के मामले भी खूब सामने आ रहे हैं। बात करे बाॅलीवुड की तो बीते दिनों एक के बाद एक कई एक्टर्स के कोरोना सवंमित होने की खबर आई है। उनमें से कई ठीक भी हो गए हैं। वहीं अब फिल्म बाहुबली की जानीमानी एक्ट्रेस तमन्न भाटिया भी कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है। बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में उन्हें हेदराबाद स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से वह हेदराबाद में है। यहां पर वो अपनी आने वाली सीरीज की शूटिंग में बिजी हैं। ईटीटाइम्स की एक की मानंे तो शूटिंग के दौरान ही तमन्ना भाटिया में कोरोना वायरस के कुछ लक्षण देखने को मिले। जिसके बाद उन्होनें टेस्ट कराया तो वो पाॅजिटिव आया है। वहीं जैसे ही उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई उन्हें फौरन हैदराबाद के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका कोविड-19 का इलाज जारी है।
वहीं तमन्ना भाटिया के फैस और शुभचिंतक इस खबर को सुनने के बाद उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे है। तमन्ना ने अभी तक अपने सोशल मीडिया एकांउट के जरिए अपने फैंस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बता दे, कि बीते अगस्त में तमन्ना ने बताया था कि उनके माता-पिता कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे लेकिन उनका टेस्ट निगेटिव आया था।