Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

LIVE UPDATE : राजधानी में प्रदेश से प्रवेश मिलना आसान

संवाददाता(देहरादून): यदि आप उत्तराखंड से रहते है बाहर और आना चाहते है देहरादून तो अब यह पहले के मुकाबले थोड़ा आसान हो गया हैं। दरअसल, आपको पहले स्मार्ट सीटी वेब पोर्टल में पंजीकरण करना पड़ता था। इसके अलावा अपनी कोरोना की रिपोर्ट भी नगेटिव दिखानी पड़ती थी। लेकिन अब विकल्प के तौर पर अब प्रदेश से आ रहे लोगों की सुविधा के लिए खासा नए इंतजाम किए गए हैं।(जाने हमारी खास पेशकश में………)

आपको बता दे, मुख्य सचिव के जारी आदेशो में कहा गया है कि केंद्र सरकार के अनलॉक 4 मे जारी दिशा निर्देशों के क्रम में यह आदेश जारी किया जा रहा है। जिला प्रशासन बार्डर पर कोविड टेस्ट का पर्याप्त इंतजाम करायेगा यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो इलाज से लेकर दूसरे सभी व्यवस्थायें दुरूस्त करना भी जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। रिपोर्ट निगेटिव आने पर सभी जरूरी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुये ही संबंधित व्यक्ति को आगे जाने दिया जायेगा। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनना जरूरी होगा। यदि भविष्य में उनकी तबियत खराब महसूस होती है तो संबंधित व्यक्ति को तत्काल इसकी सूचना निकटम अस्पताल अथवा जिला प्रशासन को देनी भी जरूरी होगी।

इसके अलावा अभी तक राज्य में प्रवेश करते समय स्मार्ट सिटी पोर्टल में अपनी कोविड़ निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट को अपलोड करना होता था। विकल्प के तौर पर अब प्रदेश में आ रहे लोगों की सुविधा के लिये बार्डर पर ही कोरोना टेस्ट हो सकेगा। इसके लिये आ रहे लोगो को भुगतान स्वयं करना होगा। यदि कोई पहले से टेस्ट कराकर रिपोर्ट अपलोड कराकर आना चाहता है तो वो ऐसा भी कर सकता है।

Exit mobile version