Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून समेत कई इलाकों में हल्की बारिश, पहाड़ों में बर्फबारी के आसार|

uttarakhandweather

देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को मौसम के करवट लेने की संभावना है। भारतीय मौसम केंद्र की ओर से पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी देहरादून में भी हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, आज सुबह की शुरूआत कोहरे के साथ हुई। पहाड़ से लेकर मैदान तक कई इलाकों में कोहरे का असर दिखा। कई जगह हल्की धूप निकली , लेकिन कुछ ही देर में हल्की बारिश हो गई।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के देहरादून केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि, देहरादून में हल्के बादल छाये रह सकते हैं। इसके अलावा बादल की गर्जन व हल्की बारिश की संभावना भी बनी रहेगी।
आईएमडी ने चार से लेकर छह फरवरी तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने की संभावना जताई है। चार फरवरी को ओलावृष्टि के साथ तेज ठंडी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। पांच और छह फरवरी को भी मौसम का यही मिजाज देखने को मिल सकता है। बारिश और बर्फबारी रबी के साथ फलों की खेती के लिए लाभप्रद भी हो सकती है।

Exit mobile version