उत्तराखंडदेहरादून

Life Threatening : सेलाकुई की फैक्ट्रियों का केमिकल वाला पानी डाला जा रहा आसन नदी में

Life Threatening : जनपद देहरादून का सेलाकुई जो की एक औद्योगिक क्षेत्र है और यहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियां बनी हुई है। लेकिन इन कंपनियों के द्वारा फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल के पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है और यह केमिकल का पानी सेलाकुई के आसन नदी में जा रहा है। जिससे कि आसन नदी मैं पानी पीने के लिए पशु पक्षियों और जलिय प्राणियों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है।

Life Threatening : सेलाकुई क्षेत्र के गंदे पानी का नाला भी इसी नदी में डाला गया

वही इसकी सुध तहसील विकासनगर और एसडीएम विकासनगर के द्वारा आज तक नहीं ली गई है। वही यह नदी कई ग्रामीण क्षेत्र से होते हुए गुजरती है और ग्रामीण इसी नदी में अपने पशुओं को पानी पिलाते हैं और नहलाते हैं। इस नदी में पूरे सेलाकुई क्षेत्र के गंदे पानी का नाला भी इसी नदी में डाला गया है और उधर से फैक्ट्रियों का केमिकल वाला पानी भी इसी नदी में जा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0