उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

चीनी मिल मजदूर संघ द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा गया पत्र

ज्योति यादव,डोईवाला। आज चीनी मिल मजदूर संघ द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को डाक द्वारा पत्र भेजा डोईवाला चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा के द्वारा भेजे गए पत्र में बताया गया कि डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह पीसीएस अधिकारी को डोईवाला चीनी मिल के कुशल नेतृत्व में पेराई सत्र 2022 2023 के दौरान सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने पर उन्हें राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहित कर प्रशस्ती पत्र देने के संबंध में मुख्यमंत्री से मांग की।

साथ ही यह बताया गया कि जबसे अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने चीनी मिल का पदभार संभाला है। तब से अत्यंत कुशलतापूर्वक कार्य करते हुए अनेक कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं इनके द्वारा किसानों के लिए किसान विश्रामगृह का इंतजाम कराया,यार्ड में को पक्का सीमेंट का कराया गया, गन्ने की साफ-सुथरा व्यवस्था की गई जिसे बेहतर चीनी बनी,किसानों और कर्मचारियों के लिए बेहतर पेयजल का इंतजाम किया गया, इस वर्ष डोईवाला चीनी मिल ने 31,29000 क्विंटल गन्ना पिराई किया, एवं 3 लाख 13 हजार चीनी का उत्पादन भी किया जो कि पिछले वर्षों की भांति रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन है पत्र में मुख्यमंत्री से मांग की गई कि दिनेश प्रताप सिंह पीसीएस अधिकारी अधिशासी निदेशक शुगर कंपनी लिमिटेड डोईवाला के नेतृत्व में विगत वर्ष की अपेक्षा पेराई सत्र 2022 2023 के सफल संचालन करने पर प्राप्त हुए सकारात्मक परिणाम के लिए राज्य सरकार की ओर से उक्त अधिकारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का कष्ट करें ताकि वह भविष्य में भी मिल की उन्नति के लिए हर संभव प्रयास कर सके और कम से कम दिनेश प्रताप सिंह को डोईवाला चीनी मिल में 3 साल तक प्रभार रहने दिया जाए।
जिससे कि चीनी मिल की स्थिति में सुधार हो मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा,सलाहकार सोनी कुरेशी, सुषमा आर्य मोहन उमेश चंद्र पाल वाली असलम अली शिवम मोहब्बत आलम अशोक कुमार गुलाम सिंह नरेश कुमार ताहिर शिवराम केदारनाथ पंकज ओमप्रकाश स्टनर राकेश जो भी प्रभुनाथ पारस त्रिलोकी सिंह नागेंद्र पांडे अफजाल खान रेवती प्रसाद विजय दहिया आदि सैकड़ों लोगों के साइन थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0