उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

संगठित व एकजुट होकर लोधी समाज के हित में मिलकर कार्य करें – एडवोकेट रामेश्वर प्रसाद लोधी

ज्योति यादव, डोईवाला। अखिल भारतीय लोधी समाज की बैठक भानियावाला में प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड एडवोकेट रामेश्वर प्रसाद लोधी की अध्यक्षता में आहूत की गई, रामेश्वर प्रसाद लोधी ने संगठन का विस्तार किया।

नवनियुक्त पदाधिकारी को पुष्प माला पहना कर उनका स्वागत किया जिसमें छह पदाधिकारी को प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार, सुशील कुमार, रूपचंद लोधी, महेश लोधी, अर्जुन लोधी, बृजेश लोधी दो प्रदेश महामंत्री रामकिशन लोधी,उत्तम सिंह, पांच प्रदेश मंत्री गोपाल लोधी, राजेंद्र सिंह, अश्विनी लोधी, राकेश लोधी, कमल लोधी, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार लोधी, सहकोषाध्यक्ष कुलदीप कुमार लोधी,प्रदेश मीडिया प्रभारी सुंदर लोधी और 18 लोगो को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है साथ ही उधम सिंह नगर जिला अध्यक्ष किशन सिंह, देहरादून जिला अध्यक्ष सोहन सिंह, हरिद्वार जिला अध्यक्ष जयप्रकाश को पद पर मनोनीत किया है।

उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी संगठित व एकजुट होकर समाज के हित में कार्य करें, समाज के प्रति जब तक आप सभी मे चिंतन व एकजुट का भाव नहीं होगा, समाज की ताकत नहीं दिखाई देगी। अपनी ताकत व पहचान दिखानी है तो अपने में कुछ करने की ललक पैदा करनी चाहिए।

पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि देशभर में लोधी जाति के लोगों का निवास है लेकिन प्रतिनिधित्व को देखते है तो वह बहुत कम है उन्होंने कहा कि हम अवंती बाई जैसी वीरांगना से जुड़े हुए समाज के लोग हैं वीरांगना ऐसी जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी, कहा कि समाज की महिलाओं को भी समाज के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे समाज की महिलाओं का सभी तरह के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भागीदार होनी आवश्यक है।

कार्यक्रम में प्रवीण कुमार लोधी, रफल सिंह,धर्म सिंह,संजय लोधी, राजकुमार, मनोज कुमार,प्रताप वर्मा, जोगिंदर सिंह, प्रदीप लोधी, रोशन लाल,नरेश लोधी,भगवान सिंह, हिमांशु लोधी, लाल सिंह, राकेश लोधी,प्रमोद कुमार, संजय सिंह, अजय लोधी आदि संगठन के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0