Leaders Will Be Behind Bars : देहरादून- कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरभ वल्लभ ने देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान कर दिया है।गौरभ वल्लभ ने कहा 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अवैध खनन में संलिप्त किसी भी नेता को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को खनन प्रेमी बताते हुए सीएम और मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए।
Leaders Will Be Behind Bars : 5 सालों में बीजेपी की सरकार एक भी वर्ष का खनन …
कॉंग्रेस का कहना है कि बीते 5 सालों में बीजेपी की सरकार एक भी वर्ष का खनन के राजस्व का टारगेट प्राप्त नही कर पाई और प्रदेश में अवैध खनन करवाया गया।उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद कांग्रेस की सरकार खनन राजस्व का लक्ष्य प्राप्त कर प्रदेश में युवाओं और महिलाओ को रोज़गार देगी इसके लिए पार्टी ने पूरा डेटा तैयार किया है।वही उन्होंने इस बात का अल्टीमेटम दे दिया है कि किसी को भी कांग्रेस बख्शेगी नही और जिन भी नेताओ में बीते 5 सालों में अवैध खनन को बढ़ावा दिया। उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।