Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला परवादूनबार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में जुटे वकील..

ज्योती यादव,डोईवाला। डोईवाला तहसील के अंतर्गत परवा दून बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब विभिन्न पदों के दावेदार मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं बता दे की संगठन का अध्यक्ष पद निर्विरोध तय हो गया है इसमें की वर्तमान अध्यक्ष फूल सिंह लोधी दोबारा अध्यक्ष बन गए हैं जिनकी घोषणा होनी बाकी है।

इसके अलावा कार्यकारिणी के तीन सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं अब 20 जनवरी को सचिव उपाध्यक्ष सहसचिव कोषाध्यक्ष पुस्तकालय अध्यक्ष लेखा परीक्षक आदि पदों के लिए चुनाव होना है इसके लिए मैदान में खड़े उम्मीदवारों ने अपने पक्ष में समीकरण बनाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू कर दी है।

परवा दून बार एसोसिएशन के सचिव पद के उम्मीदवार मनोहर सिंह सैनी जो इस समय नि वर्तमान सचिव है उन्होंने अधिवक्ता हित में अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया है। उन्होंने बताया डोईवाला तहसील अंतर्गत कार्यरत अधिवक्ताओं को सुविधाओं दिलाने से लेकर उनकी समस्याओं का निराकरण पूरी प्राथमिकता से करने का उनका प्रयास रहेगा उन्होंने बताया कि तहसील जल्द नए भवन में शिफ्ट होने जा रही है। ऐसे में अधिवक्ताओं को सुविधाजनक चैंबर मिल सके।

इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशरफ अली ने भी मतदाता अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है कि वह उनका समर्थन करें वह पूरी कर्तव्य निष्ठा से उनकी समस्याओं का निदान करेंगे।

 वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी आर वी नेपाली ने बताया कि आगामी 20 जनवरी को परवा दून बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा और इसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे बताया कि बार काउंसिल के पर्यवेक्षण में चुनाव की प्रक्रिया की जा रही है उनके साथ चुनाव में अतर सिंह और विशाल अग्रवाल आदि सहयोग कर रहे हैं।

Exit mobile version