
ज्योती यादव,डोईवाला । मंगलवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक सेमवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता डोईवाला तहसील मुख्यालय पहुंचे और उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को ज्ञापन सौंपा। कहा भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। महिलाएं घर से बाहर निकलने में असुरक्षित महसूस करती हैं।
बलात्कारी लोग भी बेलगाम हो चुके हैं। यहां की बहनें बेटियों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सरकार इन बलात्कारियों को सबक सिखाने में असफल हो गई है अंधेर की बात तो यह है कि आई० एस० बी० टी० जैसे सार्वजनिक स्थान में भी ये दरिंदे सामूहिक बलात्कार की घटना को करते हैं।
जिलाध्यक्ष अशोक सेमवाल ने सरकार से फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करते हुए पीड़ता को जल्द न्याय प्रदान करे और पीड़ता का पुनर्वास करे। जिला महासचिव थॉमस मैसी ने कहा यदि पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो संगठन प्रभावी कदम उठाए जाने पर मजबूर होगा।
इज दौरान जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भजन सिंह, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष यामिनी, राजेश कुमार, अतहर अली, पास्टर न्यूटन ऑस्टिन, भरत सिंह , हाकिमू, इकरार अहमद, विपीन, चौधरी रविन्द्र कुमार (जिला महानगर सचिव) आदि ने बलात्कारियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की।