Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ग्लोबल शि़क्षण एवं सेवा संस्था द्वारा अनुसूचित जाति के छात्र छात्रों के लिए 6 माह का निशुल्क डिप्लोमा इन्डस्ट्रियल एकाउन्टिग विद् टैली कोर्स का शुभारंभ

ज्योती यादव,डोईवाला। आज ग्लोबल शि़क्षण एवं सेवा संस्था भानियावाला में उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम की ओर से 20 अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए छःमाह का डिप्लोमा इन इन्डस्ट्रियल एकाउन्टिग विद् टैली कोर्स का शुभारम्भ किया गया जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान  नरेन्द्र नेगी एवं अति विशिष्ट अतिथि संसाद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल रहे।

पूर्व प्रधान ने सभी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुऐ कहा कि समय का सदु्पयोग कर इस प्रकार कि योजनाओं का पूर्ण लाभ लेना चाहिये और प्रशिक्षण के दौरान अर्जित ज्ञान का लाभ लेते हुये इसको रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ना चाहिये,तभी सरकार की कोई योजना सफल होती है।

इस मौके पर संसाद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में छात्र-छात्रओं को जानकारी दी और कहा कि इन योजनाओं द्वारा सरकार का मुख्य उद्देश्य रोजगार एवं स्वरोजगार से जोङना है।

जिला उपाद्यक्ष बीजेपी पंकज शर्मा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये सभी प्रशिश्रार्थियों को शुभकामनाये प्रेषित की।

संस्थान के चेयरमेन बी.एस.राणा ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं का रोजगार से जोङने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाना भी है। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं को किताबें भी बाँटी गई।

इस मौके पर, संस्थान के सागर गुसाँई, रिचा नेगी, अखिलेश कुमार, सीमा, अंशिका, मुस्कान, आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version