ज्योति यादव,डोईवाला। आज बुल्लावाला में आवाजाही का रास्ता बंद कराने का प्रयास करने पर किसानो मे नाराजगी।
आपको बता दे कि बुल्लावाला मे भूमाफिया द्वारा सालों से चल रहे रास्ते में बाउंड्री बना कर रास्ते को बंद करने की कोशिश की गई ताकि वहां आसानी से प्लाटिंग की जा सके।
मौके पर पहुंचकर किसानों ने काम रुकवाया किसानों ने बताया कि पिछले 70– 80 सालों से रास्ते का उपयोग किया जा रहा है जिसे कुछ लोग बंद कराने का प्रयास कर रहे हैं।
माखन ग्रांड के बुल्लावाला सॉन्ग नदी पुल से आकर आवाजाही का रास्ता बंद कराने का प्रयास करने पर किसान भड़क उठे और मौके पर पहुंचे तमाम किसानों ने रास्ते को बंद कराने की प्रयास का विरोध करते हुए काम को रुकवा दिया।
किसान शैलेश पाल और अनूप कुमार ने बताया कि कुछ भू माफिया सार्वजनिक उपयोग के रास्ते को बंद कराने का प्रयास कर रहे हैं जिसको लेकर किसानों में रोष है बताया कि पहले भी रास्ता बंद करने का प्रयास किया गया था, किसानों ने बताया कि कई सालों से इसी रास्ते से वह अपने खेतों में आते जाते रहते हैं और कई किसानों की कई बीघा जमीन का रास्ता यहीं से जाता है।
साथ ही किसानों ने बताया कि मामले से उप जिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया है किसान प्रदीप कुमार लक्ष्मण सिंह, सुभाष पाल, नाथीराम गुप्ता आदि ने सार्वजनिक उपयोग के रास्ते को बंद कराने का प्रयास करने पर नाराजगी जताई वहीं उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामले को लेकर प्रभावी कोतवाली से रिपोर्ट मंगाई जा रही है रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।