Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

रिलीज से पहले लक्ष्मी हुई लीक

एजेंसी

मुंबई। अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ’लक्ष्मी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। यह फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. लेकिन, फिल्म के प्रीमियर से पहले ही यह ऑनलाइन लीक हो गई। फिल्म कई टोरेंट वेबसाइट पर एचडी क्वालिटी में डाउनलोड करने के लिए भी उपलब्ध बताई जाने लगी, यही नहीं, मेकर्स ने भी समय से करीब एक घंटे पहले शाम 6 बजे फिल्म रिलीज कर दी।
गौरतलब है कि राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले 9 नवंबर को शाम 7ः05 बजे रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे प्रीमियर से करीब 1 घंटे पहले ही रिलीज कर दिया गया। अक्षय कुमार की यह फिल्म पहले से ही विवादों में घिरी हुई है. ’लक्ष्मी’ का ट्रेलर रिलीज होते ही इस पर लव-जिहाद के आरोप लगे, इसके बाद इसके नाम पर बवाल खड़ा हो गया। कई हिंदू संगठनों ने फिल्म के नाम को लेकर सवाल उठाते हुए इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया और फिल्म की रिलीज और ट्रेलर पर रोक की मांग उठाने लगे. दरअसल, पहले फिल्म का टाइटल ’लक्ष्मी बॉम्ब’ रखा गया था, लेकिन, टाइटल पर विवाद होने के बाद में इसे बदलकर ’लक्ष्मी’ कर दिया गया। फिल्म की रिलीज के करीब 2-3 दिन पहले ही मेकर्स ने यह कदम उठाया। यही नहीं, फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार के नाम (आसिफ) और कियारा आडवाणी के किरदार के नाम (प्रिया) को लेकर भी विवाद देखने को मिला।यह फिल्म साउथ इंडियन फिल्म ’कंचना’ का रीमेक है, ’कंचना’ में खुद राघव लॉरेंस मुख्य किरदार में नजर आए थे।

Exit mobile version