Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नौकरी दिलाने के नाम पर हो रही लाखों की ठगी, रहे सावधान

Lakhs are being cheated in the name of getting jobs, be careful

देहरादून – नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं ।  वही हाल ही में थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है जहां सचिवालय में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक युवक से लाखों की ठगी की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं देहरादून पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल अल्मोडा के रहने वाले चन्दन सिंह ने ये थाने में ये शिकायत दर्ज कराई की 2017 में अरविन्द सुन्दरियाल निवासी मोहकमपुर देहरादून से मुलाकात हुई थी । अरविंद द्वारा अपने आपको सचिवालय में कार्यरत होना बताया गया । जिसके बाद अरविंद ने चंदन सिंह को सचिवालय में नौकरी दिलाने की बात कही और इसके एवज में डेढ़ लाख रुपए की मांग की । वहीं, चंदन सिंह आरोपी के झांसे में आ गया और उसके खाते में 80 हज़ार रुपए ट्रांसफर कर दिए । इतना ही नहीं  आरोपी ने चंदन सिंह से और रुपए की डिमांड की । चंदन सिंह के रुपए देने के लिए तैयार हो गया ।  आरोपी अरविंद ने 69 हज़ार रुपए रानीखेत आकर लिये ।  इस तरह आरोपी ने चंदन सिंह से कुल 1,49000 रुपए ठग लिए.

 

Exit mobile version