Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

UP की लेडी सिंघम 2014 बैच की डॉ बीनू सिंह” से कांपते हैं बड़े-बड़े अपराधी, बखूबी निभा रही जिम्मेदारी

Be it the pressure of the leaders or the fear of the rulers, Lady Singham of UP is doing her duty bypassing everything. How is Lady Sinhaam helping the destitute to become the people's tongue? Come, know that in this special report of Shadab Ali --------- Dr. Beenu Singh, the field officer of Safipur in Unnao district in Uttar Pradesh, is a woman who is referred to as the people of the whole of Uttar Pradesh. Whenever there is an incident, day or night, Dr. Binu Singh ji arrives there immediately and does not die until the perpetrator reaches behind bars. Criminals shiver in his name. Let us know that while walking on the path of duty, their history has been created in this way in Panno in Lucknow. Not only has the crime reduced in the area of ​​the 2014 batch officer Dr. Beenu Singh, but the common people have also started to consider themselves more secure. Especially in the minds of women, there is so much confidence about Dr. Beenu Singh that she comes to the field officer Dr. Beenu Singh at any time with her complaint without any hesitation. Know how Lady Singham became, where many encounters and dozens of Inania miscreants took shelter. If we look at this journey of Lady Singham, then let us tell you that Dr. Beenu Singh has stabbed dozens of prize crooks in Lucknow and has faced many encounters. Along with this, Dr. Beenu Singh was the biggest 14 in Lucknow Uttar Pradesh in 2014 (1) The action was taken, in which the success of almost 90 crores was achieved. From then on, people started to know Dr. Binu Singh by name. It is worth noting that the name of Lady Singham spreads terror among criminals. Her uniform is her identification with Lady Singham's name. Through her work, Lady Singham would have created a place in the mind of the people, which is not only difficult to erase but is not possible.

नेताओं का दबाव हो या फिर सत्ताधारीयो का डर, सारी चीजें को दरकिनार कर अपना कर्तव्य निभा रही है यूपी की लेडी सिंघम । लोगो की जुबा बन कैसे कर रही है लेडी सिंहम बेसहारों की मदद । आईये जानते शादाब अली की इस खास रिपोर्ट में ———

उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले की सफीपुर क्षेत्र अधिकारी डॉ बीनू सिंह एक ऐसी महिला है जिनके हवाले है पूरा उत्तर प्रदेश की जनता है । दिन हो या रात जब भी कोई वारदात होती है डॉ बीनू सिंह जी वहां फौरन पहुंच जाती हैं और तब तक दम नहीं लेती जब तक मुजरिम सलाखों के पीछे न पहुंच जाए। अपराधी उनके नाम से कांपते हैं।बता दें कि फर्ज की राह पर चलते हुए इनका इतिहास कुछ इस तरह लखनऊ में पन्नो में रचा हुआ है । 2014 बैच की अधिकारी डॉक्टर बीनू सिंह के इलाके में न सिर्फ क्राइम कम हुआ है बल्कि आम लोग भी अब खुद को ज्यादा सुरक्षित मानने लगे हैं। खासकर महिलाओं के मन में डॉ बीनू सिंह को लेकर इतना ज्यादा भरोसा है कि वो कभी भी किसी भी वक्त बेहिचक अपनी शिकायत लेकर क्षेत्र अधिकारी डॉक्टर बीनू सिंह के पास पहुंच जाती हैं।

कैसे बनी लेडी सिंघम, जानिए कई सारे मुठभेड़ व दर्जनों इनानिया बदमाशों को ठिकाने लगाया।

लेडी सिंघम के इस सफर पर हम नजर डाले तो बता दें,कि डॉ बीनू सिंह ने लखनऊ में दर्जनों इनामी बदमाशों को ठिकाने लगाया और कई सारी मुठभेड़ों का सामना किया ।इसके साथ ही डॉक्टर बीनू सिंह 2014 में लखनऊ उत्तर प्रदेश में सब से बड़ी 14(1)कारवाई की थी जिसमें लगभग 90 करोड़ की सफलता हासिल हुई थी । उसके बाद से ही डॉ बीनू सिंह को लोग नाम से ही जानने लगे । गौर करने वाली बात यह है कि लेडी सिंघम के नाम से ही अपराधियों में दहशत फैल जाती है।

लेडी सिंघम के नाम के साथ उनकी वर्दी ही उनकी पहतान है । अपने काम के जरिए लेडी सिंघम ने लोगो के मन में वो जगह बना लेती जिसे मिटाना मुश्किल ही नहीं बल्कि ना मुमकिन सा है ।

Exit mobile version