UP की लेडी सिंघम 2014 बैच की डॉ बीनू सिंह” से कांपते हैं बड़े-बड़े अपराधी, बखूबी निभा रही जिम्मेदारी
नेताओं का दबाव हो या फिर सत्ताधारीयो का डर, सारी चीजें को दरकिनार कर अपना कर्तव्य निभा रही है यूपी की लेडी सिंघम । लोगो की जुबा बन कैसे कर रही है लेडी सिंहम बेसहारों की मदद । आईये जानते शादाब अली की इस खास रिपोर्ट में ———
उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले की सफीपुर क्षेत्र अधिकारी डॉ बीनू सिंह एक ऐसी महिला है जिनके हवाले है पूरा उत्तर प्रदेश की जनता है । दिन हो या रात जब भी कोई वारदात होती है डॉ बीनू सिंह जी वहां फौरन पहुंच जाती हैं और तब तक दम नहीं लेती जब तक मुजरिम सलाखों के पीछे न पहुंच जाए। अपराधी उनके नाम से कांपते हैं।बता दें कि फर्ज की राह पर चलते हुए इनका इतिहास कुछ इस तरह लखनऊ में पन्नो में रचा हुआ है । 2014 बैच की अधिकारी डॉक्टर बीनू सिंह के इलाके में न सिर्फ क्राइम कम हुआ है बल्कि आम लोग भी अब खुद को ज्यादा सुरक्षित मानने लगे हैं। खासकर महिलाओं के मन में डॉ बीनू सिंह को लेकर इतना ज्यादा भरोसा है कि वो कभी भी किसी भी वक्त बेहिचक अपनी शिकायत लेकर क्षेत्र अधिकारी डॉक्टर बीनू सिंह के पास पहुंच जाती हैं।
कैसे बनी लेडी सिंघम, जानिए कई सारे मुठभेड़ व दर्जनों इनानिया बदमाशों को ठिकाने लगाया।
लेडी सिंघम के इस सफर पर हम नजर डाले तो बता दें,कि डॉ बीनू सिंह ने लखनऊ में दर्जनों इनामी बदमाशों को ठिकाने लगाया और कई सारी मुठभेड़ों का सामना किया ।इसके साथ ही डॉक्टर बीनू सिंह 2014 में लखनऊ उत्तर प्रदेश में सब से बड़ी 14(1)कारवाई की थी जिसमें लगभग 90 करोड़ की सफलता हासिल हुई थी । उसके बाद से ही डॉ बीनू सिंह को लोग नाम से ही जानने लगे । गौर करने वाली बात यह है कि लेडी सिंघम के नाम से ही अपराधियों में दहशत फैल जाती है।
लेडी सिंघम के नाम के साथ उनकी वर्दी ही उनकी पहतान है । अपने काम के जरिए लेडी सिंघम ने लोगो के मन में वो जगह बना लेती जिसे मिटाना मुश्किल ही नहीं बल्कि ना मुमकिन सा है ।