Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

लच्छीवाला टोल टैक्स महिला कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

Doiwala - The newly constructed toll tax of Doiwala, which was in dispute even after being formed and even after being formed, keeps falling due to some controversies. Whether it is the opposition of the local people to the toll tax, or whether it is a case of misbehavior with the heads or other citizens by the toll tax officials. Today one such case has come to the fore, women employees of toll tax say that they are treated indecently. Women have also demanded four holidays in a month when women say that they raise their voices. So they are threatened with being fired, and the women demanded toll tax for the local staff. Congress District President Gaurav Singh ji came forward in support of women so that their salary should be increased so that women are not treated indecently and said that women should get the self respect that they deserve. For this, Congress will also support Mohit Uniyal, Ranjit Singh, women employees, Ritu, Kamini, Bhumika, Gangotri, Mohini, Roopa, Komal, Shefali, Seema, Anjana, Riya Bhatt, Mansi etc. Women along with Gaurav Singh. Employees were present.

रिपोर्ट- ज्योति यादव

डोईवाला – डोईवाला का नव निर्माण टोल टैक्स जो बनते हुए भी विवादों में था और बनने के बाद भी आए दिन कुछ ना कुछ विवादों से गिरा रहता है । चाहे वह लोकल लोगों के टोल टैक्स का विरोध हो, या टोल टैक्स अधिकारियों द्वारा प्रधानों या अन्य नागरिकों के साथ बदतमीजी का मामला ही क्यों ना हो ।

आज ऐसा ही एक मामला सामने आया है टोल टैक्स की महिला कर्मचारियों द्वारा महिलाओं का कहना है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है ।  महिलाओं द्वारा महीने में चार छुट्टियों की मांग भी की गई महिलाओं का कहना है कि जब वह अपने आवाज उठाती है । तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है, और महिलाओं द्वारा टोल टैक्स में लोकल मे रहने वाले स्टाफ की मांग की गई । जिससे कि महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार ना हो वे उनका वेतन बढ़ाया जाये, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव सिंह जी महिलाओं के समर्थन में आगे आए उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनका हक वह आत्म सम्मान मिलना चाहिए ।

इसके लिए कॉन्ग्रेस आगे भी का समर्थन करेगी , गौरव सिंह के साथ मोहित उनियाल, रंजीत सिंह वे टोल टैक्स महिला कर्मचारियों में रितु, कामिनी, भूमिका, गंगोत्री, मोहिनी, रूपा, कोमल, शेफाली, सीमा, अंजना, रिया भट्ट, मानसी आदि महिला कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version