रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला – डोईवाला का नव निर्माण टोल टैक्स जो बनते हुए भी विवादों में था और बनने के बाद भी आए दिन कुछ ना कुछ विवादों से गिरा रहता है । चाहे वह लोकल लोगों के टोल टैक्स का विरोध हो, या टोल टैक्स अधिकारियों द्वारा प्रधानों या अन्य नागरिकों के साथ बदतमीजी का मामला ही क्यों ना हो ।
आज ऐसा ही एक मामला सामने आया है टोल टैक्स की महिला कर्मचारियों द्वारा महिलाओं का कहना है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है । महिलाओं द्वारा महीने में चार छुट्टियों की मांग भी की गई महिलाओं का कहना है कि जब वह अपने आवाज उठाती है । तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है, और महिलाओं द्वारा टोल टैक्स में लोकल मे रहने वाले स्टाफ की मांग की गई । जिससे कि महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार ना हो वे उनका वेतन बढ़ाया जाये, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव सिंह जी महिलाओं के समर्थन में आगे आए उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनका हक वह आत्म सम्मान मिलना चाहिए ।
इसके लिए कॉन्ग्रेस आगे भी का समर्थन करेगी , गौरव सिंह के साथ मोहित उनियाल, रंजीत सिंह वे टोल टैक्स महिला कर्मचारियों में रितु, कामिनी, भूमिका, गंगोत्री, मोहिनी, रूपा, कोमल, शेफाली, सीमा, अंजना, रिया भट्ट, मानसी आदि महिला कर्मचारी उपस्थित रहे।