Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

श्रमिक संघ शुगर मिल कर्मचारियों ने हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को दिया ज्ञापन।

ज्योति यादव,डोईवाला। श्रमिक संघ शुगर मिल कर्मचारियों ने हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को दिया ज्ञापन। श्रमिक संघ ने सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया। शनिवार को शुगर मिल श्रमिकों ने बताया की कर्मकारों फिटमेंट प्रक्रिया विगत कई वर्षों से लंबित पड़ी हुई है।

कुछ महत्वपूर्ण पदों पर सुरक्षा विभाग, वाहन चालक, ऑफिस विभाग, गन्ना व गन्ना विकास विभाग, इंजीनियरिंग विकास, निर्माण विकास, इत्यादि के कुछ महत्वपूर्ण रिक्त पदों पर मिल की आवश्यकता के दृष्टिगत विगत कई वर्षों से मिल में पूर्व कार्य स्टाइल समायिक ग्रेड के कर्मचारियों से कार्य संपन्न कराया जा रहा है जिनका उच्च ग्रेड के पदों पर फिटमेंट कराया जाना है। सांसद निशंक ने सभी को आश्वासन दे दिया है। ज्ञापन देने वालों में राजेश कुमार, दीवान सिंह, विनोद, नारायण, सुमेर चंद, सुंदर सिंह, प्रदीप, राजवंशी, लल्लन प्रसाद, राजपाल, संतोष यादव, विकास आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version