कालकाजी थाना क्षेत्र में तैनात दो पुलिसकर्मियों को लाकडाउन के दौरान सड़क पर बेवजह घूम रहे दो युवकों को मना करना भारी पड़ गया। पुलिसकर्मियों के रोकने पर युवकों ने उन पर ही हमला बोल दिया। आरोपितों की दो बहनों ने भी सड़क पर जमकर उपद्रव किया। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने युवकों को काबू किया। युवकों की पहचान डीडीए फ्लैट निवासी आकाश और सौरभ के रूप में की गई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 10 मई की शाम को कालकाजी थाने में तैनात सिपाही आनंद और सहायक उपनिरीक्षक योगेंद्र डीडीए फ्लैट के पास गश्त कर रहे थे। तभी दो युवक सड़क पर बेवजह घूमते नजर आए। पुलिसकर्मियों के रोकने पर दोनों युवक उनसे हाथापाई करने लगे। इसी दौरान पास में ही रहने वाली उसकी दो बहनें सड़क पर आ गई और पुलिस की ओर से अधिकृत डीटीसी बस पर लाठी-डंडों से हमला करने लगीं। इस घटनाक्रम में सिपाही आनंद भी मामूली रूप से घायल हो गए। उन्हें एम्स ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। आनंद की शिकायत पर कालकाजी थाने में मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है।