Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

क्या डब्ल्यूएचओ दोबारा करेगा चीन के वुहान लैब की जांच ?

The World Health Organization (WHO) may re-study the theory under which the corona virus is thought to have originated from the Wuhan Lab in China and then spread throughout the world. Meanwhile, 16.5 million people have been infected by the virus in the world so far, while 35.01 lakh people have lost their lives. According to CNN, Chinese data on extensive animal testing for the corona virus were ignored when the disease first spread in China. According to a source of WHO scientists, it has been considered as an important area of ​​the genus of virus origin. According to the report, the report of the WHO panel which had studied in China in March is contained in 200 pages. But at that time, experts did not pay full attention to many issues. In such a situation, the WHO scientists can study it once again to study the data with more transparency. Although no date has been set for this, but the source said that this time a large investigation team can go to China.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) उस सिद्धांत का दोबारा अध्ययन कर सकता है जिसके तहत कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन की वुहान लैब से हुई मानी जाती है और इसके बाद वह पूरी दुनिया में फैल गई। इस बीच, दुनिया में इस वायरस से अब तक 16.85 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 35.01 लाख लोग जान गंवा चुके हैं।सीएनएन के मुताबिक, चीन में जब सबसे पहले यह बीमारी फैली थी तब कोरोना वायरस के लिए जानवरों की व्यापक जांच पर चीनी डाटा की अनदेखी की गई थी। इसे डब्ल्यूएचओ के वैज्ञानिकों के एक स्रोत के मुताबिक वायरस उत्पत्ति की जांत का एक अहम क्षेत्र माना गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ के जिस पैनल ने मार्च में चीन जाकर अध्ययन किया था उसकी रिपोर्ट 200 पन्नों में निहित है। लेकिन उस वक्त विशेषज्ञों ने कई मुद्दों पर पूरा ध्यान नहीं दिया। ऐसे में डाटा का अधिक पारदर्शिता के साथ अध्ययन करने के लिए डब्ल्यूएचओ के वैज्ञानिक एक बार फिर इस पर अध्ययन कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है लेकिन सूत्र ने बताया कि इस बार एक बड़ा जांच दल चीन जा सकता है।

Exit mobile version