देहरादून – प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण इस समय तेजी से बढ़ रहा है । इस बढ़ते संक्रमण के चलते उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने बयान दिया है । बता दें, कि हरीश रावत ने प्रदेश सरकार से गांवों में तेजी से फैल रहे संक्रमण पर ध्यान देने का आग्रह किया है। इसके साथ ही रावत ने इशारा किया कि कुंभ सहित अन्य आयोजनों की वजह से भी कई जगह कोरोना संक्रमण फैला है और इसको ध्यान में रखते हुए कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा सकती है।पूर्व मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके मुताबिक धारचूला से लेकर मंगलौर तक के गांवों में जब कोरोना संक्रमण बढ़ने का कारण पता लगाने की कोशिश की गई तो ये बात सामने आई कि ऐसी कई जगह है जहां कोरोना संक्रमण कुंभ ले लौटे लोगो की वजह से फैला है । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कुंभ में ड्यूटी करने वाले पीआरडी जवान और अन्य लोग वापस लौटने पर संक्रमित पाए गए थे। वहीं कई लोग देव डोलियों के साथ स्नान करने के लिए हरिद्वार आए और लौटने पर संक्रमित पाए गए थे।