Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

क्रीड़ा भारती और सोफटरोनिकस वैलफेयर सोसाइटी ने छात्र छात्राओं को बांटे मास्क व सेनेटाईजर

Doiwala - Krida Bharti and Softronics Welfare Society on Wednesday distributed masks, Ayush kits and sanitizers to the students and faculty staff of Public Inter College of the city. Under the leadership of Krida Bharti District President Narendra Negi, people associated with the organization distributed the material. Shri Negi said that during the Corona period where many families have lost their loved ones, this is also the time to help others. The organization did its part to help people as much as possible. Public Inter College Manager Manoj Nautiyal said that this kind of service spirit works to bring positivity in the society, Principal Jitendra Kumar praised these works of Krida Bharti. On this occasion, Krida Bharti District President Narendra Negi, Sardar Harjidar Singh , Pratap Singh Bisht, Ajay Rawat, Pankaj Bahuguna, Jyoti Chamoli, Pammi Raj Chhetri, teacher Ashwini Gupta etc. were mainly present.

डोईवाला – क्रीड़ा भारती और सोफटरोनिकस वैलफेयर सोसाइटी ने बुधवार को नगर के पब्लिक इंटर कालेज के छात्र छात्राओं और अध्यापको कर्मचारियों को मास्क, आयुष कीट और सेनेटाईजर का वितरण किया। क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नेगी के नेतृत्व में संस्था से जुड़े लोगों ने सामग्री का वितरण किया। श्री नेगी ने कहा कि कोरोना काल में जहाँ बहुत से परिवारो ने अपनो को खोया है,वही यह समय दूसरो की मदद करने का भी रहा ।

संस्था ने अपनी तरफ से जितना हो सका लोगों को मदद पहुँचाने का कार्य किया। पब्लिक इंटर कालेज के प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि इस प्रकार का सेवा भाव समाज मे सकारात्मकता लाने का कार्य करता है प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने क्रीडा भारती के इन कार्यों की प्रशंसा की।इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नेगी , सरदार हरजिदर सिंह,प्रताप सिंह बिषट, अजय रावत,पंकज बहुगुणा, ज्योति चमोली, पम्मी राज छेत्री ,शिक्षक अश्विनी गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Exit mobile version