देहरादून – आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विधानसभा भवन, देहरादून में 18 वर्ष से 45 वर्ष तक आयु के विधानसभा क़र्मिको एवं उनके परिजनों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगवाये जाने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कैम्प का निरक्षण किया और सात ही अग्रवाल ने कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर डरें नहीं, यह सुरक्षित है,और आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने विधानसभा के क़र्मिको एवं उनके परिजनों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क एवं सेनिटाइजर भी वितरित किए। इस अवसर पर डॉ सतीश डोभाल, डॉ हरिमोहन त्रिपाठी सीनियर फार्मासिस्ट कमल फर्सवाण, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, उपसचिव चंद्र मोहन गोस्वामी, अनु सचिव नरेंद्र रावत, अनु सचिव हेम पंत, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, अनु सचिव मनोज कुमार, प्रमोद पांडेय, हेम गुरानी, राजीव बहुगुणा, योगेश उपाध्याय, हिमांसु त्रिपाठी, प्रवीण जोशी, मुकेश हटवाल, सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुणवंत, व्यवस्था अधिकारी दीपचंद सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।