Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर आज मीडियाकर्मियों का हुआ कोविड टीकाकरण

Dehradun. On the instructions of Chief Minister Tirath Singh Rawat, Kovid vaccination camp was organized today in the office of Information and Public Relations Department with the objective of protecting the health of all media persons. On the instructions of the Chief Minister, Director General Information Ranbir Singh Chauhan made necessary arrangements in the Directorate of Information for vaccination of journalists. According to the information, Additional Director Information Dr. Anil Chandola was present on the spot during the vaccination and ensured the smooth operation of the vaccination. Let me tell you that a large number of journalists got vaccinated in this Kovid vaccination camp held from 10 am to 5 pm. Campaigned for vaccination for both 18 to 44 years and above 45 years. After vaccination, all journalists were placed for observation for 45 minutes. Thanked the state government and Chief Minister Tirath Singh Rawat for the decision to organize a Kovid vaccination camp with the aim of protecting the health of media persons after vaccination.

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर आज सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के कार्यालय में सभी मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर महानिदेशक सूचना रणबीर सिंह चौहान द्वारा पत्रकारों के टीकाकरण के लिये सूचना निदेशालय में आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गईं। जानकारी के अनुसार अपर निदेशक सूचना डॉ अनिल चंदोला टीकाकरण के दौरान मौके पर मौजूद रहे और टीकाकरण का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित कराया। बता दें, कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित इस कोविड टीकाकरण कैम्प में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लेकर वैक्सीन लगवाई। 18 से 44 वर्ष और 45 से ऊपर दोनों वर्गों के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चलाया। वैक्सीनेशन के पश्चात सभी पत्रकारों को 45 मिनट आॅब्जर्वेशन के लिए रखा गया। टीकाकरण के बाद मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण कैम्प के आयोजन के निर्णय के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version