Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड में कोविड ने फिर से पकड़ी रफ्तार

corona virus dehradun

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट की जारी। जिसमें राज्य में आज 512 और नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि। जबकि आज 5 मरीजों ने दम तोड़ा है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 70205 के पार पहुंच गया है। जबकि अभी तक 64939 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का रेट पहुचा 91.72 प्रतिशत है। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों के 4052 एक्टिव केस हैं। अभी तक 1138 कोरोना पॉजिटिव मरीजां की मौत हो चुकी है। अभी तक 1154018 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव। 17685 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी। जबकि आज 10994 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव। आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 13048 सैम्पल।
आइए एक नजर डालते हैं,लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर..
देहरादून – 204
चमोली – 45
नैनीताल – 43
हरिद्वार – 39
पौड़ी – 35
पिथौरागढ़ – 27
टिहरी – 23
यूएसनगर – 22
रुद्रप्रयाग – 20
अल्मोड़ा – 16
बागेश्वर – 14
चंपावत – 12
उत्तराकाशी – 12

Exit mobile version